नागपुर में बस व ऑटो की टक्कर में सेना के 2 जवानों की हुई मौत, 6 जवान समेत 7 लोग घायल
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार शाम को कन्हान नदी के पुल पर एक तेज़ रफ्तार प्राइवेेट बस व ऑटो-रिक्शा की टक्कर में भारतीय सेना के 2 जवानों की मौत हो गई और 6 जवान व ऑटो चालक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बकौल रिपोर्ट, सेना के 8 जवान ऑटो से कहीं जा रहे थे।