नागपुर में स्कूल ने धर्म के आधार पर छात्रा को नहीं दिया एडमिशन, केस दर्ज
नागपुर (महाराष्ट्र) में एक महिला ने एक स्कूल पर धर्म के आधार पर उसकी बेटी को एडमिशन नहीं देने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि उनके स्कूल में मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज किया है।