नीतीश रेड्डी ने 'हवा में उड़ते हुए' पकड़ा तेजनारायण चंद्रपॉल का कैच, वीडियो हुआ वायरल
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑल-राउंडर नीतीश रेड्डी ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल का कैच हवा में डाइव लगाकर पकड़ा जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है। रेड्डी मैच में चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पहली पारी में भारत ने वेस्टइंडीज़ के 162 रन के जवाब में 448/5 के स्कोर पर पारी घोषित की।