नीदरलैंड की राजकुमारी का वायरल हुआ फेक पॉर्न वीडियो, बंद कराई गई डीपफेक वेबसाइट्स

नीदरलैंड की भावी रानी, राजकुमारी कैथरीना-अमालिया डीपफेक पॉर्न हमले का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजकुमारी के चेहरे को पॉर्न फिल्मों की ऐक्ट्रेस के शरीर पर लगा दिया गया। इसके बाद जांच एजेंसियों ने मामले में शामिल 'मिस्टरडीपफेक्स' समेत कई डीपफेक वेबसाइटों को बंद करवा दिया है।

Load More