नीदरलैंड्स की डेटा सुरक्षा निगरानी संस्था ने उबर पर लगाया $32.4 करोड़ का जुर्माना
नीदरलैंड्स की डेटा सुरक्षा निगरानी संस्था ने ऑनलाइन कैब बुकिंग ऐप उबर पर उचित सुरक्षा के बिना यूरोपीय चालकों के व्यक्तिगत विवरण अमेरिका को भेजने को लेकर $32.4 करोड़ का जुर्माना लगाया है। बकौल उबर, वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी। डेटा सुरक्षा निगरानी संस्था के मुताबिक, उबर ने 2 साल से ज़्यादा समय तक आंकड़ों को साझा किया है।