निप्पॉन इंडिया ने लॉन्च किया नया हाइब्रिड फंड, जानें इसकी निवेश रणनीति

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपनी नई स्कीम 'इनकम प्लस आर्बिट्राज ऐक्टिव फंड ऑफ फंड्स' का एनएफओ खोला है। यह एक हाइब्रिड फंड ऑफ फंड है जो मुख्य तौर पर दो तरह के असेट्स में निवेश करेगा। इसके पोर्टफोलियो में आर्बिट्राज फंड्स का हिस्सा 35% से अधिक होगा जबकि डेट फंड्स की हिस्सेदारी 65% से कम रहेगी।

Load More