नेपाल की प्रकृति हैं दुनिया की सबसे सुंदर हैंडराइटिंग वाली लड़की, UAE कर चुका है सम्मानित
नेपाल की प्रकृति मल्ला को दुनिया की सबसे सुंदर हैंडराइटिंग वाली लड़की का खिताब मिल चुका है। उनकी लिखावट इतनी परफेक्ट है कि कंप्यूटर से टाइप की गई लगती है। 2017 में उनका एक स्कूल असाइनमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसने सुर्खियां बटोरी थीं। प्रकृति को 'स्पिरिट ऑफ द यूनियन' समारोह में यूएई सम्मानित कर चुका है ।