नेपाल से सटे यूपी के जिलों में 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा से सटे जिलों में योगी सरकार ने अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में 350 से ज्यादा मदरसे, मस्जिदें, मजारें और ईदगाह सील या ध्वस्त किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा।