न मेरा न तेरा यह हिंदुस्तान सबका है: संभल हिंसा का ज़िक्र करने के बाद संसद में अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने भाषण में संभल हिंसा का ज़िक्र करने के बाद एक कविता पढ़ी। उन्होंने कहा, "न मेरा है न तेरा है यह हिंदुस्तान सबका है, नहीं समझी यह बात तो नुकसान सबका है। अनेकों रंग खुशबू नस्ल
के फल फूल पौधे हैं मगर उपवन की इज़्ज़त आबरु ईमान सबका है।"