न्यू इंडिया अश्योरेंस को मिला ₹2,298 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, 1% गिरे शेयर

सरकारी बीमा कंपनी न्यू इंडिया अश्योरेंस को ₹2,298 करोड़ की जीएसटी मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है। यह नोटिस अप्रैल 2018-मार्च 2023 की अवधि के लिए भेजा गया है। इस नोटिस में धोखाधड़ी, जानबूझकर गलत बयान या तथ्यों को छिपाने का हवाला दिया गया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.13% की गिरावट के साथ बंद हुए।

Load More