न्यूक्लियर साइंटिस्ट एमआर श्रीनिवासन का 95 साल की उम्र में तमिलनाडु में हुआ निधन
भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व न्यूक्लियर साइंटिस्ट डॉक्टर एमआर श्रीनिवासन का मंगलवार को 95 साल की उम्र में उधगमंडलम (तमिलनाडु) में निधन हो गया। श्रीनिवासन भारत के पहले परमाणु रिएक्टर 'अप्सरा' के निर्माण में डॉक्टर होमी भाभा के साथ शामिल थे। उन्हें परमाणु क्षेत्र में योगदान के लिए 2000 में 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया।