न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मैट के नए हेड कोच बने रॉब वॉल्टर
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने रॉब वॉल्टर को सभी फॉर्मैट के लिए पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया है। वॉल्टर इससे पहले साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रह चुके हैं और जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे जहां उनका पहला असाइनमेंट जुलाई में ज़िम्बाब्वे का व्हाइट-बॉल दौरा होगा।। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2028 आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप तक चलेगा।