न्यूयॉर्क वॉलस्ट्रीट पर 400 लोगों की बारात वाले वीडियो पर भारतीय अरबपति ने दी प्रतिक्रिया

अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने न्यूयॉर्क के वॉलस्ट्रीट पर 400 लोगों की बारात वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। गोयनका ने अपने X अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर कर लिखा, "वॉलस्ट्रीट पर कभी बुल्स व बीयर्स (निवेशकों) का दबदबा हुआ करता था...अब ढोल व बारात का है...भारतीय सब जगह छाए हुए हैं।"

Load More