न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया, हर चीज़ की आलोचना 5 तरह से दिमाग को पहुंचाती है नुकसान

न्यूरोसाइंटिस्ट एमिली मैकडॉनल्ड ने बताया है कि लगातार शिकायत व आलोचना करने से दिमाग को 5 तरह से नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बताया, "शिकायत करने से नकारात्मक तंत्रिका मार्ग मज़बूत होते हैं। नकारात्मक सोच प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स को सिकोड़ सकती है, समस्या सुलझाने की क्षमता कम होती है और यह लोगों को पीड़ित मानसिकता वाला बना देती है।"

Load More