न्यूज़ ऐंकर ने पाकिस्तानी मंत्री से मांगे भारतीय विमानों को मार गिराने के सबूत, की बोलती बंद
सीएनएन की एक न्यूज़ ऐंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से इस दावे के सबूत मांगे कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था। इस पर आसिफ के 'इसके वीडियोज़ (सबूत) हर जगह हैं...भारतीय सोशल मीडिया पर भी' जवाब पर ऐंकर ने कहा, "मैं आपसे सोशल मीडिया कंटेंट...को लेकर बात नहीं कर रही।"