नियम मानें या धंधा बंद करें क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स: एक्सपायरी माल बेचने पर FSSAI

एफएसएसएआई ने मंगलवार को क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स के साथ बैठक की। बैठक में ब्लिंकइट, स्विगी, इंस्टामार्ट और ज़ेप्टो जैसे प्लैटफॉर्म्स के 100+ प्रतिनिधि मौजूद रहे। एफएसएसएआई ने कहा, "10-मिनट की डिलीवरी के लिए मौजूदा मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता...सभी को नियमों का पालन करना होगा, जो नियमों का पालन नहीं कर सकती हैं वे कंपनियां कारोबार छोड़ दें।"

Load More