नारंगी दुपट्टे और मोबाइल फोन की मदद से पंजाब में पकड़ा गया था 'सीरियल किलर'
रूपनगर (पंजाब) में करीब 11 लोगों की हत्या करने वाले 'सीरियल किलर' को नारंगी दुपट्टे और मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब है, आरोपी ट्रक ड्राइवर, मज़दूर या सड़क किनारे चाय बेचने वालों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनसे पैसे मांगता था और नहीं देने पर कथित तौर पर उनकी हत्या कर देता था।