निर्देशक ने कहा था 'ज़्यादा नहीं कमा पाओगी', डबल फीस लेकर दिया था जवाब: ऐक्ट्रेस तिलोत्तमा
ऐक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने बताया है कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वह जितना चाहती हैं उतने पैसे नहीं कमा पाएंगी। तिलोत्तमा ने कहा, "बाद में एक प्रोजेक्ट में डायरेक्टर की उम्मीद से डबल फीस मिलने की बात मैंने उन्हें मैसेज पर बताई और कहा, 'आपको पता होना चाहिए...किसी ऐक्टर से न कहें कि वे क्या...नहीं कर सकते।"