निर्वाचन आयोग ने एक जैसे नंबर वाले वोटर ID कार्ड वालों के लिए जारी किए नए कार्ड

भारतीय निर्वाचन आयोग एक जैसे नंबर वाले वोटर आईडी कार्ड होल्डर्स को नए नंबर वाले नए मतदाता पहचान-पत्र जारी करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, समान नंबर के मामले "बहुत कम" थे जो औसतन चार मतदान केंद्रों में से करीब एक हैं। बकौल रिपोर्ट, सत्यापन के दौरान पाया गया कि समान नंबर वाले लोग अलग-अलग मतदान केंद्रों के वास्तविक मतदाता थे।

Load More