नील नितिन मुकेश ने किया दादा मुकेश की बायोपिक का एलान
ऐक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने दादा व दिवंगत गायक मुकेश की बायोपिक का एलान किया है। उन्होंने कहा, "मैं और मेरी टीम काफी समय से कहानी पर काम कर रहे हैं।" नील ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझसे बेहतर दादा जी की भूमिका कोई और निभा सकता है। मैं उन्हें किसी और से बेहतर जानता हूं।"