नुवामा ने जिंदल स्टेनलेस की बढ़ाई रेटिंग, शेयर में 33% तेज़ी की जताई उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जिंदल स्टेनलेस के शेयर की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। फर्म ने जिंदल स्टनेलेस के शेयर का टारगेट प्राइस भी ₹756 से बढ़ाकर ₹836 किया है जो इसके मंगलवार को बंद हुए भाव से करीब 33% अधिक है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3.35% चढ़कर ₹627.95 पर बंद हुए।