नासा ने शेयर की मंगल ग्रह पर मिली रहस्यमयी चट्टान की तस्वीर

नासा ने मंगल ग्रह पर मिली एक रहस्यमयी चट्टान की तस्वीर शेयर की है और इसे 'स्कल हिल' नाम दिया है। नासा ने बताया कि उनकी टीम यह समझने की कोशिश कर रही है कि चट्टान कहां से आई है। नासा ने बताया कि स्कल हिल का डार्क रंग गेल क्रेटर में मिले पहले के उल्कापिंडों की याद दिलाता है।

Load More