नासिक के हरिहर किले पर पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 90° पर बनीं 117 संकरी सीढ़ियां
नासिक (महाराष्ट्र) में ऐतिहासिक हरिहर किला अपनी 90° सीधी चढ़ाई वाली सीढ़ियों के लिए मशहूर है। किले तक पहुंचने के लिए करीब 117 सीधी व संकरी सीढ़ियों से होकर गुज़रना पड़ता है जिसमें करीब 1.5 से 2 घंटे का समय लगता है। चढ़ाई के दौरान घने जंगल, हरी-भरी वादियां और नीचे बहती नदियों का नज़ारा देखने को मिलता है।