नेस्ले द्वारा हिस्सेदारी खरीदने के बाद 'यूनिकॉर्न' बनी पेट फूड कंपनी ड्रूल्स
पालतू जानवरों के लिए खाना बनाने वाली भारतीय कंपनी ड्रूल्स को यूनिकॉर्न का दर्जा मिल गया है। यह अपने क्षेत्र की पहली भारतीय कंपनी है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। नेस्ले ने इसमें अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी है और कंपनी स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी। नेस्ले के निवेश से ड्रूल्स को वैश्विक पहचान और तकनीक का फायदा मिलेगा।