निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने ली इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या की ज़िम्मेदारी, बताई वजह

निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। मेहरों ने सोशल मीडिया पर लिखा, "खालसा कभी महिलाओं पर हमला नहीं करता है...लेकिन जब हमारे तख्तों पर हमला किया गया...तो उसे मार दिया गया।" आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कंचन को पहले धमकी मिली थी। मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Load More