‘नई काशी’ योजना के तहत विकसित होंगे वाराणसी के 21 गांव
वाराणसी से बाबपुर के बीच पड़ने वाले 21 गांव ‘नई काशी’ योजना के तहत विकसित होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया कि रिंग रोड किनारे नई काशी बसाई जाएगी जिसके लिए 200 हेक्टेयर भूमि का सर्वे हो चुका है। इन गांवों में आवासीय, ग्रीन बेल्ट, कमर्शियल, स्कूल व पार्क के लिए ज़मीनें चिन्हित की जाएंगी।