नए GST रेट्स के बाद किस कंपनी की कौनसी कार कितने रुपए सस्ती हो जाएगी?

नए जीएसटी स्ट्रक्चर के बाद मारुति सुज़ुकी की आल्टो के10 करीब ₹40,000 सस्ती हो जाएगी जबकि स्विफ्ट व डिज़ायर वेरिएंट्स की कीमत ₹60,000 कम हो जाएगी। हुंडई ग्रैंड i10 Nios और टाटा टियागो की कीमत करीब ₹50,000 कम हो जाएगी। रेनॉ क्विड और टाटा नेक्सॉन की कीमत ₹40,000 व ₹80,000 कम होगी। हुंडई की क्रेटा 3% सस्ती हो सकती है।

Load More