नए टेस्ट में पेशाब के सैंपल के ज़रिए पता किया जा सकेगा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर
एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एक टेस्ट जिसमें पेशाब के सैंपल के ज़रिए ही पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। इस नए टेस्ट का नाम MyProstateScore 2.0 है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस टेस्ट को घर पर कर सकते हैं, सैंपल लैब भेजने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह पीएसए जांच से अधिक सटीक पाया गया है।