नए फास्टैग पास में साल में 200 'मुफ्त' ट्रिप की कैसे होगी गिनती?
सरकार ने गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए ₹3,000 के नए सालाना फास्टैग पास की घोषणा की है जो 200 यात्राओं तक वैध रहेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, इसमें एक ट्रिप का मतलब एक टोल प्लाज़ा पार करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर दिल्ली-जयपुर ट्रिप में 7 टोल प्लाज़ा आते हैं तो जाने-आने का कुल ट्रिप 14 होगा।