नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर हैं SBI सिक्योरिटीज़ के सुदीप शाह की टॉप चॉइस
एसबीआई सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट सुदीप शाह ने अगले सप्ताह के लिए श्याम मेटालिक्स ऐंड एनर्जी लिमिटेड और सिप्ला को टॉप चॉइस बताया है। उनके अनुसार, श्याम मेटालिक्स ऐंड एनर्जी लिमिटेड ने कप और हैंडल पैटर्न ब्रेकआउट की पुष्टि की है जिसके साथ मज़बूत वॉल्यूम भी है जबकि सिप्ला लगातार ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।