नतीजों के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर पर दिखा दबाव, मैनेजमेंट से जानें आगे का प्लान

IDFC फर्स्ट बैंक का प्रॉफिट पहली तिमाही में 32% घटा जिसका दबाव शेयरों पर दिखा। बैंक के CFO सुधांशु जैन ने कहा है कि पहली तिमाही में बैंक के लिए चुनौतियां रहीं लेकिन आगे कारोबार में रिकवरी संभव है। उन्होंने कहा, "FD रेट में कटौती का फायदा Q3-Q4 में दिख सकता है। इस तिमाही में क्रेडिट कॉस्ट ऊंचा रहा है।"

Load More