नम तौलिया और अंडरगारमेंट इस्तेमाल करने से बढ़ता है इंफेक्शन का खतरा, जानें बचाव के तरीके

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कनू वर्मा के मुताबिक, मॉनसून में नम तौलिए और अंडरगारमेंट इस्तेमाल करने से फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कपड़े जितना हो धूप में सुखाएं, मॉनसून में हर बार इस्तेमाल के बाद तौलिया धोएं, कॉटन के अंडरगार्मेंट्स पहनें, अंडरगार्मेंट्स को सुखाने के बाद हल्का इस्त्री करें ताकि बची हुई नमी खत्म हो जाए।

Load More