नयनतारा ने हिबिस्कस टी के फायदे के बारे में शेयर किया पोस्ट; डॉक्टर ने कहा- गलत हैं दावे

अभिनेत्री नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर हिबिस्कस टी को लेकर रविवार को लिखा, "इसका आयुर्वेद में लंबे समय से इस्तेमाल हो रहा है...यह डायबिटीज़, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी और हृदय संबंधी बीमारियों में मददगार होती है।" इसपर डॉक्टर ऐबी फिलिप्स 'लिवर डॉक' ने कहा, "नयनतारा 87 लाख फॉलोअर्स को मिसलीड कर रही हैं...अबतक ऐसा एक भी दावा सिद्ध नहीं हुआ है।"

Load More