नवंबर के बाद पहली बार $300 बिलियन के नीचे आई मस्क की नेटवर्थ
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ नवंबर के बाद पहली बार $300 बिलियन से नीचे आ गई है। सोमवार को टेस्ला के शेयर टूटने के बाद उनकी संपत्ति $4.4 बिलियन घटकर $297.8 बिलियन हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण कल विभिन्न स्टॉक मार्केट में गिरावट आई और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ घटी।