नवरत्न कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, रॉकेट बना स्टॉक; ₹300 पर पहुंचा भाव
नवरत्न कंपनी RITES Ltd के शेयर बुधवार को 7% से अधिक चढ़कर ₹299.95 पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल दो बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। कंपनी को अफ्रीकी रेल कंपनी से $3.6 मिलियन का और तुमकुर स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए साउथ वेस्टर्न रेलवे से ₹37.81 करोड़ का ऑर्डर मिला है।