नवरत्न कंपनी से मिला ₹199 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर
ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 11% से अधिक चढ़कर ₹146.50 पर पहुंच गए। यह तेज़ी नवरत्न कंपनी एनएचपीसी से ₹199 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई है। वहीं, दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए ओम इंफ्रा लिमिटेड के 24,00,000 शेयर खरीदे हैं।