नवीन-उल-हक ने 'बेस्ट मैंगो' पोस्ट के साथ मुंबई के रन चेज़ के दौरान आरसीबी को किया ट्रोल
आईपीएल-2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस के रन चेज़ के दौरान एलएसजी के नवीन-उल-हक ने आरसीबी को ट्रोल किया। नवीन ने अपने होटल रूम से एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "इनके साथ राउंड 2...बेस्ट मैंगो।" नवीन ने कोहली के आउट होने पर भी आमों के साथ तस्वीर शेयर की थी। एक मैच में नवीन और कोहली में बहस हुई थी।