नशे में टल्ली होकर एमपी में स्कूल पहुंचीं 'मैडम', कहा- शिकायत की तो 12 बजा दूंगी
धार (एमपी) में नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो गया है। स्कूल स्टाफ ने जब शिक्षिका से पूछा कि दारू क्यों पीती हो तो वह हाथ जोड़ने लगी। स्टाफ ने शिकायत करने की बात कही तो लड़खड़ाते हुए उसने कहा, "अगर तुमने बोला तो 12 बजा दूंगी...यह मेरा स्कूल है...ज़्यादा नाटक मत करो।"