नशे में धुत शख्स ने केरल में अपने गले में लपेटा अजगर, फन पर फेरा हाथ; हुआ अरेस्ट

केरल में रविवार को नशे में धुत एक शख्स ने नहर के किनारे से एक अजगर को पकड़कर अपने गले में लपेट लिया। सामने आए वीडियो में शख्स अजगर के फन पर हाथ फेर रहा है और लोगों से उसे छूने को कह रहा है। शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया और अजगर को पशु बचाव केंद्र भेज दिया गया।

Load More