नस्लवाद को लेकर आलोचना के बाद 'खाली पीली' के गाने में Beyonce को Beyonse किया गया
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' के निर्माताओं ने फिल्म के गाने 'Beyonce शर्मा जाएगी' के शीर्षक को बदलकर 'Beyonse शर्मा जाएगी' कर दिया है। गाने के बोल 'तुझे देख के गोरिए...Beyonce शर्मा जाएगी' की वजह से इसपर नस्लवाद के आरोप लग रहे थे। वहीं, अमेरिकी गायिका Beyoncé ने अपने नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया हुआ है।