नहीं चाहती थी कि भारती पैदा हो, मैंने इसे अकेले पाला है: कॉमेडियन की मां
रिऐलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2' में कॉमेडियन भारती सिंह की मां ने बताया है कि भारती उनकी तीसरी संतान हैं और उस समय (जब वह पैदा होने वाली थीं) हालात इतने मुश्किल थे कि वह नहीं चाहती थीं कि भारती पैदा हों। उन्होंने कहा, "मैंने इसे (भारती को) अकेले ही पाला, बिना डॉक्टर और नर्स के पैदा किया है।"