नहीं बंद किया PPF या NSC तो फ्रीज़ हो जाएंगे अकाउंट, पोस्ट ऑफिस ने बदले नियम
डाक विभाग द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक, पीपीएफ/एनएससी जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम के मैच्योर होने के 3-साल बाद भी अगर कोई अकाउंट बंद नहीं करता है या आगे नहीं बढ़ाता तो उसका अकाउंट फ्रीज़ कर दिया जाएगा। विभाग के मुताबिक, यह प्रक्रिया हर साल 2 बार 1 जुलाई और 1 जनवरी से होगी और 15-दिनों में पूरी की जाएगी।