नहाती हुई 15-वर्षीय का वीडियो बनाकर 3 युवकों ने की सेक्स की मांग, लड़की ने खुद को जलाया
तमिलनाडु में एक 15-वर्षीय लड़की ने तीन युवकों द्वारा उसका नहाते समय वीडियो बनाने और उनके साथ यौन संबंध नहीं बनाने पर उसे ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी के चलते खुद को आग लगा ली। लड़की का शरीर 90% जल गया है और उसकी हालत गंभीर है। एक नाबालिग समेत तीनों आरोपी लड़की के पड़ोसी हैं।