नागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद ने पारंपरिक वेशभूषा और ज्वेलरी में ली शपथ

बीजेपी नागालैंड महिला मोर्चा की अध्यक्ष एस. फंगनोन कोन्याक ने सोमवार को राज्यसभा में अपनी पारंपरिक नागा वेशभूषा और ज्वेलरी में शपथ ली। नागालैंड से संसद के ऊपरी सदन में जाने वाली कोन्याक राज्य की पहली महिला हैं। 44-वर्षीय कोन्याक को राज्यसभा सदस्य के रूप में 31 मार्च को नागालैंड से निर्विरोध चुना गया था।

Load More