निक जोनस ने गाया 'मान मेरी जान' गाने का इंग्लिश वर्ज़न, सिंगर किंग के साथ किया कोलैबोरेट
अमेरिकी गायक निक जोनस ने 'मान मेरी जान' गाने का इंग्लिश वर्ज़न गाया है और 10 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर इसे
अपलोड किया। गाने का नाम 'मान मेरी जान (आफ्टरलाइफ)' रखा गया है। गाने के हिंदी लिरिक्स पुराने हैं जिसे सिंगर किंग ने गाया है जबकि एक जगह निक ने भी हिंदी में 'तू मान मेरी जान' गाया।