परमाणु परीक्षण पर बैन चाहने वाली एजेंसी ने दिया भारत को 'पर्यवेक्षक' दर्जे का ऑफर

व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि संगठन (सीटीबीटीओ) ने भारत को 'पर्यवेक्षक' दर्जा और अंतर्राष्ट्रीय निगरानी प्रणाली से डेटा ऐक्सेस की पेशकश की है। सीटीबीटी दुनियाभर में परमाणु परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानूनी समझौता है, जिस पर 184 देशों के हस्ताक्षर हैं लेकिन भारत समेत 8 देशों की मंज़ूरी नहीं मिलने के कारण यह लागू नहीं हुआ है।

Load More