न्यूडिटी नहीं करती, न्यूड सीन के लिए बॉडी डबल यूज़ करती हूं: ऐक्ट्रेस कीरा नाइटली

ऐक्ट्रेस कीरा नाइटली ने कहा है कि वह न्यूड सीन नहीं करती हैं और पिछली फिल्म 'द आफ्टरमैथ' में सेक्स सीन ने लिए उन्हें अपनी बॉडी डबल को चुनना पड़ा था। उन्होंने कहा, "जब वे सीन शूट हो रहे थे तब मैं बाहर चाय पी रही थी और केक खा रही थी..क्योंकि मैं निर्वस्त्र नहीं होना चाहती थी।"

Load More