पुंछ में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, सबसे अधिक लोग यहां घायल हुए: सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमले के बाद शुक्रवार को पुंछ पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमले में सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ शहर को हुआ है और सबसे अधिक मौतें भी पुंछ में हुई हैं।" उन्होंने कहा, "अभी मैं जम्मू अस्पताल में था जहां भर्ती ज़्यादातर घायल पुंछ से हैं...मेरे डिप्टी सीएम यहां पहुंचकर लोगों से मुलाकात करेंगे।"