प. बंगाल में मंदिर में 15 साल से रह रहा पुजारी निकला इमामुद्दीन अंसारी, हुआ अरेस्ट
'हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ है कि इमामुद्दीन अंसारी नूर नामक पश्चिम बंगाल का एक शख्स खुद को पुजारी बताकर यूपी के एक गांव में 15 वर्षों से रह रहा था जिसे अरेस्ट किया गया है। बकौल रिपोर्ट, आरोपी ने चंदा लेकर शामली के किसान रामेश्वर के खेत में मंदिर बनवाया था।