पीएम के भाषण पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- वह जनता से कट चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में दिए गए भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मुझे उनके भाषण से लग रहा था कि वह जनता और उनकी ज़रूरतों से कट चुके हैं।" पीएम ने भविष्य के लोकसभा चुनावों में भी अपनी जीत का दावा किया है।